Apna Khata Bihar – (NIC) | बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा

|| Apna khata , Apnakhata , bhulekh, land record , Land record Bihar ,Apnakhata , बिहार भूलेख नक्शा , बिहार जमाबंदी , बिहार खसरा संख्या ||

Apna Khata Bihar : यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और अपनी भूमि की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो बिहार सरकार द्वारा राजस्व और भूमि सुधार विभाग के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी गई है जिसे Apna Khata Bihar के माध्यम से देखा जा सकता है । इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी नागरिक अपने भूमि की जानकारी हासिल कर सकते हैं , इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिहार में भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत करना और अभिलेख की जानकारी देखने जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Apna Khata Bihar , Bihar Land Record से संबंधित लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Bhulekh , Apna Khata Bihar , Bihar Land Record

बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा जमीन के दस्तावेज को देखने के लिए Apna Khata Bihar के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। बिहार राज्य में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bihar Bhulekh Portal का विकास किया गया है जिसका मुख्य काम बिहार के नागरिकों को उनके जमीन का ब्यौरा उपलब्ध कराना है ।

भूलेख का असली अर्थ होता है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी , Bhulekh को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है सामान्यह: तो इसे जमाबंदी, भूमि अभिलेख ,भूमि का विवरण ,खाता संख्या ,खेत का नक्शा , Bhulekh ,जमीन के कागजात इत्यादि के नाम से जाना जाता है ।

यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और अपने जमीन से संबंधित जानकारी घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Bihar Land Record कैसे देखनी हैं और जमीन के ब्योरे को कैसे डाउनलोड करना है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। बिहार राज्य में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bhulekh Web Portal का विकास किया गया है जिस पर बिहार के नक्शे की सभी जानकारी कंप्यूटरीकृत फॉर्मेट में उपलब्ध है ।

(NIC) ,Land Record Bihar,Bhulekh ,भूलेख नक्शा, जमाबंदी Highlights

योजना का नामApna Khata Bihar
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
उद्देश्यराज्य के लोगों को भूमि का विवरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना
लाभार्थीबिहार के सभी नागरिक
लाभभूमि की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से देखना और भूमि संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा ।
राजस्व और भूमि सुधार विभागClick Here
BhuNaksha BiharClick Here
Bihar Bhoomi WebsiteClick Here
बिहार भूमि न्यायाधिकरण विभाग Click Here

Land Record Bihar , Bhulekh Bihar

बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन भूमि जानकारी उपलब्ध कराने की सुविधा Bihar ApnaKhata Portal के माध्यम से शुरू कर दी गई है । बिहार राज्य के लोग बहुत ही आसानी से घर बैठे इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से अपनी भूमि , खेती और जमाबंदी से जुड़ी सभी जानकारी को काफी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं । अब Bhoomi की जानकारी प्राप्त करने के लिए बिहार के लोगों को पटवारखाने और तहसील के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है ।

Apna Khata Bihar Online portal के माध्यम से आप Land record bihar की कॉपी ,जमीन के मालिक का नाम, क्षेत्रफल ,खाता संख्या ,खेसरा संख्या, भूमि वर्गीकरण रिपोर्ट ,तहसील ,गांव, पट्टेदार के नाम के साथ-साथ भूमि संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इस Bhulekh Portal के माध्यम से आप इन दस्तावेज की कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

Apna Khata Bihar, जमाबंदी, खसरा संख्या Land record bihar की जांच कैसे करें ?

  • ➡ सबसे पहले आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , ApnaKhata Bihar Official Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • ➡ Bhulekh Bihar Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा । जैसा यह नीचे दिखाया गया है ।
  • ➡ Home Page पर आपको एक नक्शा दिखाई देगा इस नक्शे में आपको अपने जिले या शहर का चयन करना होगा, जैसा यहां दिखाया गया है ।
  • ➡ जिले का चयन करने के बाद आपको जिले से संबंधित अंचल दिखाई देगी जिसमें कुछ आंचल मौजा खाता धारी और खसरा की जानकारी दिखाई देगी ।
  • ➡ जैसे ही आप अपने आंचल का चयन करते हैं आपकी कंप्यूटर के बाएं स्क्रीन पर अंचल में मौजूद सभी मौजा की जानकारी दिखाई देगी अभी यहां पर आपको अपने मौजा का चयन करना होगा ।
  • ➡ अभी यहां पर दो विकल्पों से आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • ➡ पहला विकल्प :- यहां पर आपको बहुत सारे मौजे दिखाई देंगे इसमें आप अपने मौजा का चयन करें यदि आप मौजा तुरंत देखना चाहते हैं तो अपने कीबोर्ड में अपने मौजा का पहला अक्षर दर्ज करें । जैसे यहां नीचे दिखाया गया है ।
  • ➡ दूसरा विकल्प :- मौजा के समस्त खातों को देखें , खाता संख्या से देखें या फिर खाता धारी के नाम से देखें , इस ऑप्शन का प्रयोग भी आप कर सकते हैं ।
  • ➡ सभी विकल्प में जानकारी दर्ज करने के बाद खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नाम , खाता संख्या तथा खेसरा नंबर से संबंधित आंकड़े दिखाई देंगे , यहां पर आपको अधिकार अभिलेख करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ➡ जैसे ही आप अधिकार अभिलेख करें कि लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसके बाद आप इसे प्रिंट कर रख सकते हैं ।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?

  • ➡ सबसे पहले आपको Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • ➡ Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page पर खुलकर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है
  • ➡ Home Page पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे इस ऑप्शन में आपको एक ऑप्शन जमाबंदी पंजी देखे का देखने को मिलेगा ।
  • ➡ जमाबंदी पंजी देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जो इस प्रकार से दिखाई देगा

Bihar Jamin Ki Rasid Online Kaise Kate,Bhulekh , बिहार जमीन की , भूमि लगन ऑनलाइन जमा करें ।

अगर आप अपने जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं या जमीन की रसीद ऑनलाइन खुद से काटना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

Bihar LPC Online Apply कैसे करते है ?

अगर आप अपना LPC यानी Land Possession Certificate Bihar LPC बनाना चाहते हैं तो इसका शुरुआत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा कर दी गई है । पहले आप ऑनलाइन के माध्यम से एलपीसी दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे लेकिन इसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है । यानी अब आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन कर सकते हैं ।

अगर आप अपना एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

ApnaKhata Bihar Helpline Number

  1. ➡ कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
  2. ➡ टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215
  3. ➡ आधिकारिक ईमेल आईडी: – revenuebihar@gmail.com

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने apnakhata ,  ApnaKhata Bihar , Bhulekh ,Land record bihar से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त की है ,अगर आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट govtjoboffers.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

Leave a Comment